वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा


पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं

लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्स। लंभुआ ब्लॉक क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ में सोमवार को  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि  के रूप में रहे खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अब विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए बच्चों को हाईटेक माध्यम से पढ़ाया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह  ने कहा कि विद्यालय स्तर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम से बच्चों को अपने हुनर दिखाने का अवसर मिलता है।  पीएम श्री विद्यालय के बारे में सभी अभिभावकों को जानकारी प्रदान किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगोली नाटक खेलकूद कविता गीत प्रश्नोत्तरी टीएलएम व नृत्य गान आदि कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथ ग्राम प्रधान सूरज साहू ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया साथ ही साथ बच्चों के अपने हक अधिकार के बारे में  जानकारी दी  इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमर बहादुर वर्मा ने आए हुए अतिथियों  का माल्यार्पण कर वह पेन भेंट कर किया भव्य स्वागत इस मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ समाजसेवी सूर्या सिंह शिक्षक अशोक कुमार वर्मा आदि शिक्षक वह अभिभावक गढ़ मौजूद रहे

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post