अधिवक्ता सहयोग संगठन की पहल पर बीमार अधिवक्ता को मिला आर्थिक सहयोग
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। अधिवक्ता सहयोग संगठन की विशेष पहल पर बार एसोसिएशन सुलतानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी को बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पूर्व उपाध्यक्ष श्री जय नारायण पांडेय से प्राप्त हुआ। सहयोग की राशि अधिवक्ता के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। बताते चलें कि बार एसोसिएशन सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में वकालत करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। जिनके इलाज के लिए अधिवक्ता सहयोग संगठन ने पिछले दिनों 22300 रुपये आपसी सहयोग की मदद किया था। बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के 60 अधिवक्ताओं ने अपना सहयोग दिया. अधिवक्ता सहयोग संगठन के द्वारा लगभग ₹30000 और बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश से ₹20000 कुल मिलाकर के ₹50000 का सहयोग कर चुका है . संगठन के सक्रिय सदस्य एडवोकेट विपिन कुमार मिश्रा ( महासचिव - इंडिया एंटी करप्शन फोर्स), रमाशंकर पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार पाठक,दिनेश वर्मा, रत्नेश चन्द्र मिश्रा,अशोक पाठक, अश्वनी कुमार मिश्रा, सुशील पांडेय, संजय सिंह , दिनेश वर्मा , अभिषेक मिश्रा समेत सभी अधिवक्ताओं ने बीमार अधिवक्ता को मिलने वाले सहयोग के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज का धन्यवाद ज्ञापित किया