कृष्णराम वर्मा को पीएचडी की उपाधि मिली
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज उतुरी सुल्तानपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत कृष्ण राम वर्मा के पुत्र ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा को गणित विषय मे पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है ।ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से प्रो. राजेंद्र कुमार शर्मा के शोध निर्देशन में बीज गणितीय कोडिंग सिद्धांत विषय के कंस्ट्रक्शन ऑफ एडिटिव एंड गेल्वा एलसीडी कोड्स ओवर फाइनाइट फिल्डस पर शोध कार्य पूर्ण किया है। ज्ञानेंद्र ने 10वी एवं 12वी की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर सुल्तानपुर तथा स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा बनारस से प्राप्त की है। ज्ञानेन्द्र ने गणित विषय में जेआरएफ -नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा सीता नगर सुल्तानपुर में निवास करते हैं।