गुरुनानक देव जी की जन्मजयंती मनाई गई

 

गुरुनानक देव जी की जन्मजयंती मनाई गई


 

गुरुनानक देव जी की जन्मजयंती मनाई गई विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नारायणपुर सुल्तानपुर यू पी में आज शिशु भारती द्वारा सिक्ख धर्म की स्थापना करने वाले गुरुनानक देव जी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई कल कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश है इस कारण शिशु भारती और छात्र संसद के भैया बहिनों ने आज ही इस कार्यक्रम का नियोजन किया।सर्वप्रथम प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पांडेय ने मां शारदे परब्रह्म ओम भारत माता तथा गुरुनानक देव जी के चित्र पर अपने श्रद्धा पुष्प चढ़ाया और दीप्रजवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।भैया बहिनों ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए सरस्वती वंदना बंदना प्रमुख बहिनों द्वारा प्रस्तुत की गई ।मां की आराधना के उपरान्त प्रधानाचार्य जी ने गुरुनानक जी के बारे में बताते हुए बताया कि गुरुनानक का जन्म तलवंडी नामक स्थान पर हुआ जो अब करतापुर साहब के नाम से जाना जाता है जो अब पाकिस्तान में है।गुरुनानक जी की जयंती सिक्ख पंथ को मानने वाले लोग प्रकाशपर्व के रूप में मनाते है ,शोभायात्रा का आयोजन होता है पचप्यारों  को याद किया जाता है लंगर का आयोजन होता है।गुरुनानक जी सभी धर्मों मत संप्रदाय का सम्मान करते थे और सिक्ख पंथ की स्थापना सभी मत पंथ की समावेशी सिद्धांतों को लेकर की गई है।गुरु जी अपने शिष्यों के साथ संपूर्ण भारत ही नहीं तो विश्व में भ्रमण किया और लोगों को जागरूक किया।आचार्य शैलेंद्र पांडेय तथा आचार्या उज्ज्वला तिवारी ने भी भैया बहिनों को गुरुनानक जी के विचारों से अवगत कराया।भैया बहिनों में अभिराम दुबे अदिति वर्मा ,प्रिंस मिश्र,आदर्श यादव,सात्विक द्विवेदी,दिशा यादव निधि वर्मा,अथर्व तिवारी सेजल यादव रौनक सिंह,आस्था ओझा,रुद्र शुक्ला,आयुष तिवारी आदि ने गुरुनानक जी के विभिन्न प्रेरक प्रसंग सुनाए।कार्यक्रम के अंत में छात्र संसद के अध्यक्ष द्वारा आभार प्रकट किया गया वंदे मातरम के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ भैया बहिन अपनी कक्षाओं में गए और पूरे दिन कक्षा शिक्षण का कार्य किया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post