सकुशल अदा हुई ईद-उल-फितर की नमाज़, लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

सकुशल अदा हुई ईद-उल-फितर की नमाज़, लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद



 *शहर काजी बोले तालीम सबसे अहम फ़रीज़ा, मुल्क के अमन चैन की मांगी दुआ* 



सुल्तानपुर में ईद-उल फितर का त्यौहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। नगर स्थित घरहां मोहल्ले में सुबह 9 बजे ईदगाह पर नमाज अदा की गई। शहर काजी मौलाना अब्दुल लतीफ ने हजारों मुसलमानो को नमाज अदा कराया। वहीं ख़ैराबाद स्थित मस्जिद मीर बंदे हसन में मौलाना बबर अली खां ने शिया समुदाय के लोगों को नमाज अदा कराया। ईदगाह पर एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी, नायब तहसीलदार सदर दुर्गेश यादव, सरदार बलदेव सिंह, अमर बहादुर सिंह, चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल, ई ओ नगर पालिका लाल चंद सरोज, वरुण मिश्र, राजेश तिवारी, मकबूल अहमद नूरी, पत्रकार अफ्तार अहमद, जावेद अहमद, अरबाब अहमद, मोहम्मद काशिफ, सरफराज अहमद आदि ने उलेमाओ से मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने मुल्क में अमन चैन और शांति के लिए हाथ दुआ के लिए उठाए। खास बात ये रही की गाइडलाइन का पालन करते हुए सड़कों पर नमाज नहीं अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। मौलाना अब्दुल लतीफ ने अपने खुतबे में कहा कि ईद की नमाज से पहले फितरा गरीब जरुरतमंद को देना जरुरी है ताकि वो भी अपनी ईद मना सकें। उन्होंने ये भी कहा कि एक माह के रोज़े के बाद ये अहम खुशी का दिन आया है, ऐसे में जैसे एक माह जिंदगी का गुजारा है वैसे 11 माह गुजारने की कोशिश करना चाहिए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post