डॉ० तृप्ति वर्मा ने प्रोफेसर बन सुलतानपुर सहित अयोध्या जिले का नाम किया रोशन

डॉ० तृप्ति वर्मा ने प्रोफेसर बन सुलतानपुर सहित अयोध्या जिले का नाम किया रोशन


प्रसार भारती एवं आकाशवाणी पर डॉ० तृप्ति वर्मा की परिचर्चा भी होती है  प्रसारित

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोबापुरी सिविल लाइन निवासी जंग बहादुर वर्मा की पुत्रवधू डॉ० तृप्ति वर्मा ने प्रोफेसर बनकर सुलतानपुर ही नहीं अयोध्या का भी नाम रोशन किया है ! शुक्रवार को डॉ० तृप्ति वर्मा ने नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में फूड साइंस एवं न्यूट्रीशन विभाग में सहायक प्रोफेसर का पद भार संभाला ! डॉ० तृप्ति वर्मा बचपन से ही होनहार एवं मेधावी रही, अयोध्या निवासी व्यवसायी पिता श्रीकृष्ण वर्मा शुरू से ही उनकी शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देते रहे ! जिसके चलते 2016 में बीएससी ऑनर्स के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट होने पर महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था ! 2018 में एमएससी करने के दौरान भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया ! 2019 से प्रयागराज में रहकर 2024 में एचडी के घोषित परिणाम में इन्होंने पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया ! रिसर्च के दौरान ही डॉ० तृप्ति वर्मा की पोषण से भरपूर मूल्यवर्धक आहार एवं व्यंजन लिखी पुस्तक प्रकाशित हुई ! साथ ही इन्होंने मातृत्व पोषण ऐप भी डिजाइन किया ! जिसके माध्यम से हजारों महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रही हैं ! साथ ही प्रसार भारती एवं आकाशवाणी पर धात्री महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के आहार पर इनकी चर्चा भी प्रसारित होती रहती है ! इनकी इस सफलता में सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं व्यवसायी पति रोहित वर्मा का विशेष सहयोग रहा ! छत्रपति शिवाजी महाराज फाउंडेशन, जागृति सेवा संस्था, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post