गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ लगातार गोवंश की कर रहा सेवा-उदय मिश्रा

 गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ लगातार गोवंश की कर रहा सेवा-उदय मिश्रा


 कुड़वार बाजार में घायल नंदी महाराज का करवाया इलाज
कुड़वार सुल्तानपुर- बीते एक सप्ताह से घायल नंदी महाराज को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ के कुड़वार ब्लाक की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर ब्लाक के पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया   रविवार को जिले के कुड़वार बाजार में बीते एक सप्ताह से घायल नंदी महाराज का इलाज गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह व महामंत्री जय शंकर दूबे के निर्देशन में ब्लाक प्रभारी उदय प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व गौरक्षकों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर ब्लाक के पशु चिकित्सक डॉ राहुल गुप्ता द्वारा इलाज कराया गया। जानकारी देते हुए कुड़वार ब्लाक प्रभारी उदय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आज डॉ पंकज तिवारी द्वारा सूचना दी गई थी कि एक नंदी महाराज कुड़वार बाजार में घायलावस्था में घूम रहे हैं। उनके पीछे बड़ा घाव हो गया है। लगता है कीड़े भी पड़ गए हैं। सूचना मिलते ही गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ की पूरी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर पशु चिकित्सक द्वारा इलाज कराया गया। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ लगातार प्रतिदिन कहीं न कहीं गौसेवा कर रहा है। उन्होंने क्षेत्र के और भी लोगों को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ परिवार में जुड़ने का आवाह्न किया। वहीं गौरक्षक आशीष अग्रहरि (डारेक्टर-प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल) द्वारा नंदी महाराज जी को कई दर्जन केला खिलाया गया।इस दौरान आशीष कुमार अग्रहरि,पत्रकार धर्मेंद्र तिवारी,सुभाष पाठक,पत्रकार राजेश यादव,आर के शर्मा समेत कई गौरक्ष मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post