सुल्तानपुर में धर्मांतरण का हुआ भंडाफोड़
पुलिस टीम ने दो को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज– प्रशांत सिंह सी ओ सिटी
सुल्तानपुर । ईसाई मिशनरी की तरफ से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराए जाने का पर्दाफाश हुआ है । मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गभडिया मोहल्ले का सामने आया है। दो केरल के मूल निवासी पति पत्नी को हिरासत में लिया गया है। एस पी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई।क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह ने बताया कि पूरा मामला शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गभडिया मोहल्ले से जुड़ा हुआ है। जहां पर ईसाई मिशनरियों की पहल पर हिंदू परिवारों को धर्मांतरित कराया जा रहा था । ऐसे कई बीमार परिवार थे , जिन्हें स्वस्थ होने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इसके अलावा उन्हें लालच भी दिया जा रहा था कि उन्हें बेहतर जीवन स्तर दिया जाएगा। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह की पहल पर एसपी ने पुलिस टीम मौके पर भेजी। रंगे हाथ दो लोगों के गिरफ्तार किया गया । सीडी समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। जिसके द्वारा उन्हें प्रेरित किया जाता रहा है। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली गई है। गिरफ्तार पति साल्विन और पत्नी की पहचान सैनी सेल्विन के रूप में हुई। विमला मौर्य निवासी कर्मयोगी नगर के आवास पर हर रविवार को यह कार्यक्रम किए जाने की जानकारी मिली है।
Tags
राज्य