रील्स,इंस्टाग्राम, फेसबुक से बाहर निकलकर स्वस्थ समाज बनाने की जिम्मेवारी युवाओं पर वरूण मिश्र

रील्स,इंस्टाग्राम, फेसबुक से बाहर निकलकर स्वस्थ समाज बनाने की जिम्मेवारी युवाओं पर  वरूण मिश्र


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। शहर के बाधमण्डी स्थित जिम दारा फिटनेस क्लब में आयोजित जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी व कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा ने युवाओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम और रील्स से दूर रहने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि हम सुविधाओं का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब हम पूर्ण रूप से स्वस्थ रहेंगे और पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने का जरिया सिर्फ और सिर्फ व्यायाम है उन्होंने कहा कि आज का नौजवान सोशल मीडिया का शिकार हो चुका है उसको लगता है कि मोबाइल से ही पूरी दुनिया संचालित होती है जबकि यह असलियत नहीं है उन्होंने कहा कि सुविधा देने के साधन कभी भी हमारा साध्य नहीं हो सकते उन्होंने कहा कि नौजवानों को इस टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहने से बचना होगा और खेल ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे इसे दूर रहा जा सकता है उन्होंने नौजवानों का उत्साह वर्धन किया और प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतियोगियों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक वितरित किए जिला आर्म रैसलिंग संगठन के अध्यक्ष शिवम पाठक ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया मैच रेफरी की भूमिका हिमांशु मिश्रा ने अदा की इस अवसर पर रेसलिंग के पूर्व चैंपियन राहुल तिवारी,अजय मिश्रा, फिटनेस क्लब के मालिक दारा खान प्रवीण श्रीवास्तव शबाना खान उपस्थित रहे प्रथम स्थान अंश ने प्राप्त किया दूसरे स्थान पर आदित्य विश्वकर्मा रहे वह तीसरे स्थान पर ऋतिक रहे जिन्होंने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और काँस्य मेडल प्राप्त किया

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post