स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में बच्चों ने किया वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। विद्यालय परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर बच्चों ने वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा स्वनिर्मित विभिन्न मॉडल बनाया गया और आए हुए अतिथियों ने उनसे मॉडल के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों के किए गए मार्गदर्शन की प्रशंसा की। लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोपालपुर मधैया मे प्रधानाचार्य विजय शंकर शुक्ला के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनशीलता एवं वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया। स्कूली छात्रों ने प्रदर्शनी स्थल पर स्टाल लगाकर विज्ञान विषय पर प्रदर्शनी किया।बाल बैज्ञानिकों ने अलग-अलग स्टाल पर जल प्रदूषण, डायलेसिस मेथड,जन्म सिद्द अधिकार,विद्युतीकरण सिस्टम,सेंसर लाइट व्यवस्था,जलछाजन एवं सिंचाई सिस्टम,थर्मल पावर प्लांट,स्मार्ट सिटी स्टाल,पाचन तंत्र सिस्टम,सौर ऊर्जा ब्यवस्था,बाल-विवाह आदि विषय को लेकर कला से संबंधित विषय का प्रदर्शन किया।प्रदर्शनी स्थल के एक किनारे हस्तकला गैलेरी से सजाया गया था।छात्रों को अपनी तस्वीर उतारने के लिये अलग से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। अतिथि के रूप में मौजूद प्रबंधक प्रेमनाथ शुक्ला, प्रधानाचार्य डॉ दिनेश सिंह, डॉ गुलाब सिंह ने प्रत्येक मॉडल का बारीकी से निरीक्षण किया और मॉडल बनाने के पीछे बच्चों की सोच को सराहा। उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में कई प्रश्न किए और बच्चों ने लगातार प्रश्नों का जवाब देकर संतुष्ट किया। कार्यक्रम के मौके पर आए सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंधक प्रेमनाथ शुक्ला ने आभार प्रकट किया।