अनुकरणीय है साहिबजादों का बलिदान - जगजीत सिंह छंगू

अनुकरणीय है साहिबजादों का बलिदान - जगजीत सिंह छंगू


प्रधानमंत्री ने 26 दिसम्बर को घोषित किया है वीर बाल दिवस

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। शहर के पंजाबी कालोनी स्थित गुरूनानक स्कूल में भाजपा ने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों की शहादत की याद में संगोष्ठी आयोजित की।शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में सबसे पहले दसवें सिक्ख गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।मुख्य अतिथि जगजीत सिंह छंगू ने उनके बलिदान को अनुकरणीय बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में हुई  संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने कहा साहिबजिदों बाबा जोरावर सिंह जो सिर्फ सात वर्ष और बाबा फतेह सिंह जो सिर्फ 5 वर्ष के थे।तब अत्याचारी मुगलों ने उनको पकड़कर इस्लाम कबूल करने को कहा।साहिबजादों ने मुगलों के अमानवीय व्यवहार को सहन करते हुए इस्लाम स्वीकार करने से साफ मना कर दिया।उन्होंने कहा साहिबजादों बाबा जोगावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म व देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस व शौर्य दिखाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किया है।उन्होंने कहा हम साहिबजादों के अदम्य साहस,धर्म व देश के प्रति उनकी निष्ठा व प्रतिबद्धता को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि संगोष्ठी को प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक महेन्द्र पाल सिंह, गुरूद्वारा कमेटी के सचिव सुदीप पाल सिंह,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा ने संगोष्ठी में आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्य अतिथि व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत मौजूद लोगों ने साहिबजादों पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इस मौके पर शिवमूर्ति पाण्डेय,अशोक श्रीवास्तव,सतनाम सिंह,मनप्रीत सिंह, राजकुमार सोनी,सौरभ पाण्डेय,सभासद अरविंद यादव,लालेन्द्र सिंह,राम चरित पाण्डे प्रदीप मिश्रा,रीना जायसवाल समेत विद्यालय के बच्चें मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post