अभाविप प्रान्त अधिवेशन हेतु भूमि पूजन हुआ

अभाविप प्रान्त अधिवेशन हेतु भूमि पूजन हुआ


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के अधिवेशन   के निमित्त भूमि पूजन का कार्यक्रम कमला नेहरू ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन  कार्यक्रम अभाविप के विभाग प्रमुख डॉ संतोष सिंह अंश ने मुख्य यजमान के रूप में सम्पन्न किया। भूमि पूजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, प्रसिद्घ चिकित्सक डॉ आर ए वर्मा, पूर्वं कार्यकर्ता हिमांशु मालवीय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेन्द्रवीर सिंह, शिवम दुबे शामिल हुए। अभाविप का प्रान्त अधिवेशन 26,27,एवं 28 दिसंबर को होना है, इस अधिवेशन में संगठन के दृष्टिकोण से बीस जिले के 1500 कार्यकर्ता,अध्यापक और पूर्णकालिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगें। अधिवेशन में कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण 25 दिसंबर से होगा। अधिवेशन का उदघाट्न 26 दिसंबर को 11 बजे दिन में होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेआदर्श, आशीष सेठ, उत्कर्ष, सत्यम त्रिपाठी, रितिक, सौम्य, राज, सुमित, दिनकर आदि उपस्थित हुए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post