शैक्षिक भ्रमण कर बच्चों ने अयोध्या की संस्कृति और इतिहास को जाना
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर रोड,पारा चौकी के सामने संचालित ज्ञानार्जन एकैडमी कोचिंग सेंटर के बच्चों ने रविवार को अयोध्या का एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया । इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने अयोध्या के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों का दौरा कर इतिहास और संस्कृति को जाना । सरयू नदी के किनारे वेद पाठशाला, गुरुकुल कांगड़ी, रामायण काल की शिक्षा केंद्र, विद्या मंदिर, अयोध्या विश्वविद्यालय तथा अयोध्या के मंदिरों और स्मारकों को देखा ।ज्ञानार्जन कोचिंग के संचालक बजरंग सिंह ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण उनके लिए एक यादगार अनुभव था और उन्हें और छात्रों को अयोध्या के इतिहास और संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला । शैक्षिक भ्रमण का अनुभव साझा करते हुए बजरंग सिंह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों को विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाता है ताकि वे व्यावहारिक अनुभव, ज्ञान विस्तार, सामाजिक कौशल का विकास, आत्म विश्वास का विकास, सांस्कृतिक ज्ञान का विकास, प्रेरणा और रूचि का विकास, वास्तविक जीवन के अनुभव आदि लाभों के अलावा शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को एक नई दृष्टिकोण और जीवन के प्रति एक नई सोच का विकास करने में मदद मिले । इसी क्रम में शिक्षिका शिवानी ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना होता है । शैक्षिक भ्रमण शिक्षा का एक अनिवार्य हिस्सा है । भ्रमण से छात्रों को शिक्षकों और सहपाठियों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने का मौका मिलता है । शैक्षिक भ्रमण का अंजलि, सलमान, सनी, सुरेंद्र, आकाश यादव, आयुष सोनकर, अंश विश्वकर्मा, राज विश्वकर्मा, परी अंशिका, आंचल, काजल आदि नें लाभ उठाया ।