जिले की शान टेबल टेनिस के बच्चे प्रदेश में बिखेरेगें अपना जलवा

जिले की शान टेबल टेनिस के बच्चे प्रदेश में बिखेरेगें अपना जलवा


रायबरेली मे आयोजित प्रादेशिक प्रतिस्पर्धा में जिले से 10 बच्चों का चयन गौरव की बात हैँ

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। मंडलीय टेबल टेनिस टीम में सुल्तानपुर के 10 बालक -बालिका चयनित सुल्तानपुर 19 दिसंबर से रायबरेली में आयोजित होने वाली सब जूनियर प्रदेशीय बालक -बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु 18 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मंडलीय टीम का चयन ट्रायल किया गया जिसमें सुल्तानपुर की ओर से बालिका वर्ग में आसना,तालिया कायनात और मधु का चयन हुआ l बालक वर्ग में सार्थक श्रीवास्तव, अमर भीम,गौरव कुमार, यश प्रताप सिंह,अनुराग कोरी तथा नैतिक का टीम में चयन हुआ सुल्तानपुर खेलो इंडिया प्रशिक्षण शिविर में टेबल टेनिस खेल के बारीकियां कोच शमा बानो के द्वारा सीख रहे इन बच्चों को जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन, जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष कुमार विनीत सचिव व नेशनल कोच मोहम्मद सईद, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, मंडल व्यायाम शिक्षक राहुल श्रद्धा सिंह जी तिवारी, मुनेंद्र मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक आरिफ नियाज, जिला ओलंपिक सचिव पंकज दुबे  प्रमोद सिंह यादव, अनुपम शुक्ला  ने बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन का जज्बा देते हुए उनके राज्य प्रतियोगिता में स्थान बनाने की कामना की है

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post