वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा


पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं

लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्स। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में बृहस्पतिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी  अजय सिंह जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा  नीति 2020 के अनुरूप अब विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए बच्चों को हाईटेक माध्यम से पढ़ाया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष केदार नाथ दुबे ने कहा कि विद्यालय स्तर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम से बच्चों को अपने हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। ए आर पी धर्मेंद्र पांडेय ने  पी एम श्री विद्यालय के बारे में सभी अभिभावकों को जानकारी प्रदान किया lवार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत  रंगोली, नाटक, खेलकूद, कविता, गीत, प्रश्नोत्तरी, टीएलएम व नृत्य गान आदि कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान   राम जी मिश्रा ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर  प्रधानाध्यापक योगेश पांडेय ने  विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों, सभी सम्मानित अभिभावकों, आदि का आभार प्रकट किया l कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक शशि प्रकाश शुक्ल ने किया l इस अवसर पर सहायक अध्यापक उत्कर्ष द्विवेदी , सुशांत मिश्रा, आशीष कुमार यादव , सुचित्रानंद चतुर्वेदी, रन्नू यादव  आदि ने वार्षिकोत्सव के सफल संचालन में महती भूमिका निभाई l

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post