सुलतानपुर 03 अक्टूबर/जनपद मे संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण (03 से 31 अक्टूबर, 2023)/दस्तक अभियान (16 से 31 अक्टूबर, 2023) का शुभारम्भ मुख्य अतिथि/भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा की अध्यक्षता में ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेन्टर सुलतानपुर मे पूर्वान्ह 11 बजे किया गया। शुभारम्भ के अन्तर्गत उपस्थित समस्त जनमानस में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा जनपद में चलने वाले अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं शपथ ग्रहण करायी गई।
मुख्य अतिथि/मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा मच्छर से होने वाली बीमारियों के बचाव के बारे में बताया एवं उन्होंने समस्त जनता से अनुरोध किया है कि अक्टूबर माह संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें, जिससे मच्छर जनित रोगों से बचाव हो सके। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु जनमानस से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की गयी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राधा वल्लभ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आमिर, जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल, चिकित्साधिकारी डाॅ0 आदित्य दूबे, डी0पी0एम0 संतोष यादव, डी0एम0सी० महेन्द्र कुशवाहा आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
राज्य