बल विकास परियोजनाअधिकारी दूबेपुर,सुल्तानपुर द्वारा आज दिनाँक 29 सितम्बर दिन शुक्रवार को दूबेपुर ब्लॉक सभागार में पोषण अभियान के तहत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा ,सही पोषण देश रोशन, वोकल फॉर लोकल गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख जी के पति की अध्यक्षता में किया गया जिसमें 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई,6 माह तक के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। तथा जो बच्चे सैम से स्वस्थ हो कर सामान्य में आये हैं उन्हें मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ब्लॉक प्रमुख पति दूबेपुर श्री अखिलेश प्रताप सिंह जी रहे। इसमे सुनील कुमार सी डी पी ओ दूबेपुर, सुपरवाइजर लीला वर्मा एवं आ0 बा0 कार्यकत्रिया उपस्थित रही।
Tags
राज्य