पखवाड़े भर पहले डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसमें घटना के दूसरे दिन कई स्थानों पर बुलडोजर चलाया गया। नामजद मुख्य आरोपी 50000 का इनामियां अजय नारायण भले ही पुलिस पकड़ से दूर हो लेकिन मुख्य आरोपी के पिता जगदीश नारायण को पुलिस ने तत्काल जेल भेज दिया था। वहीं गुरुवार को पीड़ित वादिनी निशा तिवारी के अधिवक्ता संतोष पांडे ने बताया कि इसी हत्याकांड में शामिल आरोपी विजय नारायण को भी सीजेएम की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया गया है। एसपी सोमेन वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Tags
राज्य