ट्रेन में यात्रियों को चकमा देकर मोबाइल फोन गायब करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार। सज्जाद कुरैशी पुत्र निसार कुरैशी इस्लामपुर, थाना रक्सौल जिला बिहार के रूप में शातिर चोर की पहचान । सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन से हुई गिरफ्तारी। थानाध्यक्ष जीआरपी अरविंद पांडेय बोले,चोर को गिरफ्तार कर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।
Tags
राज्य