अनाधिकृत संचालन वाहनों को रोकने हेतु स्कूली वाहनों के विरूद्ध चलाया गया संघन चेकिंग अभियान
सभी वाहन चालक मानक पूरा होने पर ही चलाएं वाहन–विश्वजीत प्रताप सिंह
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर में ओवरलोड वाहनों स्कूली वाहनों एवं अनाधिकृत संचालन वाहनों को रोकने हेतु 29 जुलाई 2024 को विश्वजीत प्रताप सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अयोध्या के नेतृत्व में जनपद सुलतानपुर में नन्द कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुलतानपुर, द्वारा स्कूली वाहनों के विरूद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के तहत 42 स्कूली वाहनों को चेक किया गया जिसमें 05 वाहनों को अनफिट पाते हुए उस पर चालान निरूद्ध की कार्यवाही भी की गयी। साथ ही सभी वाहन स्वामियों से बिना फिटनेस बिना परमिट बिना इन्शारेन्स के वाहन को मार्ग पर संचालित न करने की हिदायत दी गयी । साथ ही जनपद वासियों से अपील की गयी कि वे अपने वाहन का फिटनेस कराने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें।