पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज सुल्तानपुर में किया गया वृहद पौधारोपण
रोपित पौधों की देखभाल एक नवजात शिशु की तरह करें बृजेश मिश्रा आईपीएस
सुल्तानपुर। पौधरोपण महोत्सव 2024 के अंतर्गत "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम में 20 जुलाई 2024 को पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज सुल्तानपुर में संस्था के अधिकारियों, प्रशिक्षणार्थियों और कर्मचारियों द्वारा सघन पौधरोपण किया गया | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अजय आनंद, आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण द्वारा किया गया | इस अवसर पर ब्रजेश मिश्र, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण ने पेड़ पौधों की सुरक्षा और संरक्षा पर विशेष बल दिया और कहा कि सिर्फ पौधों को रोपित कर देना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है । हमारी मुख्य जिम्मेदारी है एक शिशु की तरह इन पौधों की देखभाल करना और उनके पालन पोषण पर ध्यान देना। जिस प्रकार एक नवजात शिशु बहुत ही कोमल होता है उसकी विशेष देखभाल की जाती है उसी प्रकार एक नन्हा पौधा भी नवजात शिशु की ही संज्ञा में आता है । उसकी भी देखभाल उसी हिसाब से होनी चाहिए जैसे आप अपने नवजात शिशु की करते हैं । यही नन्हे पौधे आगे चलकर आपको कड़ी धूप में विशाल छाया प्रदान करते हैं। इन्हीं से आप कीमती लकड़ी और उपयोगी फल प्राप्त करते हैं। इसलिए इन नन्हें पौधों को रोपित करने के बाद इनकी देखभाल करना भी सुनिश्चित करना आवश्यक है ।