आर-एस ऑटो इलेक्ट्रिक मोटर्स शोरूम पर पहुंचे बल्दीराय सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर रमेश यादव

आर-एस ऑटो इलेक्ट्रिक मोटर्स शोरूम पर पहुंचे बल्दीराय सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर रमेश यादव


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सबल्दीराय तहसील के पारा चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर शुभारंभ हुई मल्टी ब्रांड ई बाइक के शोरूम पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय चिकित्सा प्रभारी डाक्टर रमेश यादव उन्होंने बैटरी से चलने वाली स्कूटी/बाइक के गुणवत्ता की जानकारी आर एस ऑटो इलेक्ट्रिक मोटर्स शोरूम पारा बाजार के प्रो0 बब्बन वर्मा से प्राप्त किया  इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रमेश यादव नें कहा कि इलेक्ट्रिक बाइक आज के समय में लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। प्रदूषण मुक्त बाइक है। बेहतर निर्माण गुणवत्ता और स्थायित्व् दीर्घायु के लिए डिजाइन किया गया है । टिकाऊ घटकों के साथ मजबूत है । यह स्कूटी विश्वसनीय और बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करती है । यह एक ऐसी स्कूटी है जो क्लासिक और आधुनिक दोनों ही तत्वों के मिश्रण से निर्मित है । शानदार बाहरी आवरण चमकदार आकृति आकर्षक आकृति और शानदार फिनिशिंग है । यह स्कूटी उन सावारों को आकर्षित करती है जो गुणवत्ता से परिपूर्ण युक्त स्कूटी चाहते हैं । आज के इस आधुनिक युग में इसका क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है और आम जनमानस पसंद कर रहा है । इस दौरान बीसीपीएम गया प्रसाद अजीत वर्मा पवन कुमार पंकज कुमार फार्मासिस्ट स्वतंत्र पत्रकार व शिक्षक पवन कुमार राजदेव यादव उपस्थित रहे 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post