अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 16 ई-रिक्शों के विरूद्ध की गयी चालान/निरूद्ध की कार्यवाही।
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 01अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान (दिनांक 19अप्रैल 2025) को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, यात्री/मालकर अधिकारी शबाना परवीन के साथ संयुक्त रूप से मिलकर जनपद सुलतानपुर के विभिन्न चौराहों पर ई-रिक्शा के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 16 ई-रिक्शा के विरूद्ध बिना लाइसेन्स/अपंजीकृत ई-रिक्शा संचालन करते हुए पाये गये, जिस पर चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी एवं सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा गया कि नाबालिग चालकों से वाहन का संचालन न करवाये, बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के किभी भी वाहन का संचालन न किया जाय। अपने वाहन से संबंधित कर समय से जमा कर दे और वाहन से संबंधित सभी प्रपत्र पूर्ण कराने की उपरांत वाहन का संचालन करे। सुरक्षित यात्रा करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।