14वें भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम में पहुंचे विधायक सदर: सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में युवाओं को राजनीति में लाने पर हुई चर्चा
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा पुणे में आयोजित 14वें भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम का दूसरा दिन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षित युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ना था। सम्मेलन में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे पढ़े-लिखे युवाओं को राजनीति में आगे लाया जाए और उनकी भागीदारी को बढ़ाया जाए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर सदर से विधायक राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ और युवाओं की राजनीतिक भागीदारी को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। यह कार्यक्रम भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और युवा पीढ़ी को राजनीतिक प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।