राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोधार कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सुल्तानपुर विनोद सिंह।
चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ किया हवन पूजन शुरू हुआ सभागार का जीर्णोधार कार्य।
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। विधायक विनोद सिंह आज भी जनता जर्नादन के लिए रूबरू रहे। शुरुवात उन्होंने आवास से की जहां क्षेत्र से आए तमाम लोगों की समस्याओं को सुन उन्होंने निस्तारण किया साथ ही कई समस्याओं के निस्तारण के लिए आलाधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद वे नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोधार के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल सहित कई सम्मानित अधिवक्ता समाजसेवी सभासद के साथ साथ नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी और आम जन मौजूद रहे। वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक विनोद सिंह ने शुभारंभ के लिए पूजन किया साथ ही कार्यदाई संस्था को समय से गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभागार की जीर्णोधार होने से यहां तमाम सांस्कृतिक सामाजिक जैसे तमाम कार्यक्रम अच्छे से आयोजित किए जा सकेंगे।