ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सोनी के यहां से लूटा गया सोना हुआ बरामद चार लुटेरे भी चढ़े पुलिस के हत्थे

सी ओ सिटी और नगर कोतवाल की रणनीति रंग लाई हुई सराहना

                                

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स आखिर योगी की पुलिस ने कर  कमाल कर दिया,बड़ी बरामदगी के साथ विपक्षियों को  करारा जवाब दिया है।पूरे प्रदेश क्या पूरे देश में चर्चित सुल्तानपुर जिले के  चौक ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सोनी की आभूषण की दुकान पर हुई दिन दहाड़े लूट में शामिल चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार करके उनके पास से सवा दो किलो सोना, नकदी बरामद किया है। पुलिस लाइन सभागार में पीड़ित स्वर्ण व्यापारी,व्यापारी नेताओं तथा मीडिया के सामने पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने लुटेरों के पास से बरामद सोना रखा।आभूषण लूट कांड में अयोध्या एसओजी ने चार बदमाशो को पकड़ा।पकड़े गए लुटेरों के पास से सवा दो किलो सोना भी बरामद हुआ है। रायबरेली से चारो बदमाश पकड़े गए हैं। विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विनय शुक्ला की  गिरफ्तारी हुई है। मास्टरमाइंड विपिन की निशानदेही पर ही ये बदमाश पकड़े गए ।बिपिन सिंह रिमांड पर,जो कि  पूरी लूट का मास्टर माइंड बताया जा रहा है।उक्त लूट में शामिल पूर्व में तीन लुटेरों को कोतवाली नगर की गोडवा पुलिस चौकी के पास से मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।उक्त तीनों लुटेरों के पैरों में गोली लग गई थी।बाद में एक लुटेरे मंगेश यादव की थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मिश्र पुर पुरैना के पास एस टी एफ टीम से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई थी।मास्टर माइंड बताया जा रहा विपिन सिंह ने एक पुराने मुकदमें में रायबरेली जेल में सरेंडर कर दिया था।जिसे विवेचनाधिकारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी ने कोर्ट से रिमांड पर लेकर बड़ी रिकबरी की।लूट का सोना बरामद होने से पीड़ित व्यापारी भरत जी सोनी,व्यापारी नेताओं तथा जनपद वासियों ने पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा का आभार माना है।इस बरामदी में कोतवाली नगर के कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा की रणनीति सफल हुई और व्यापारियों में पुलिस के प्रति बिस्वास कायम हुआ।


 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post