कॉल करने के लिए मांगा मोबाइल लेकर रफू चक्कर हो गया उचक्का
लंभुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स। अस्पताल में एंबुलेंस महिला कर्मचारी की दरिया दिली बड़ा ही नुकसान दे साबित हुआ। बात करने के बहाने महिला कर्मचारी से एक उचक्का मोबाइल लेकर रफू चक्कर हो गया। मामला दोपहर 3 बजे लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर मौजूद एक एंबुलेंस कर्मचारी संजू जायसवाल विभागीय किसी काम अस्पताल में मौजूद थी तभी एक युवक आया और फोन पर किसी से बात करने के लिए के लिए महिला कर्मचारी से उसका फोन मांगा और फोन पर बात करते हुए महिला कर्मचारी का फोन लेकर भाग निकला महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक वह फोन लेकर भाग चुका था। इस फोन में महिला कर्मी का सीयूजी नंबर भी चल रहा है जो स्विच ऑफ बता रहा है इसकी जानकारी जब अस्पताल के स्टाफ को होती है लोग उसे ढूंढने में लग जाते हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाता है वहीं अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो उस उचक्के का चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा था जिसकी पहचान खुद महिला कर्मचारियों ने की जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है