राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ जरूरतमंदों के लिए हो रहा वरदान साबित
सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को संस्था के लोग रेलवे स्टेशन और मेडिकल कॉलेज में जरूरतमंदों को परोसते हैं निशुल्क भोजन।
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की निःशुल्क रसोई का तैयार भोजन मरीजों, तीमारदारों यात्रियों तथा जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत हर बृहस्पतिवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जिला अस्पताल एवम रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों को मुफ्त खाना बाटने का सिलसिला लगातार चल रहा है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि इस बृहस्पतिवार को देर शाम अध्यक्ष मेराज अहमद खान के अगुवाई में मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक के सामने डाक्टर दीपक सरोज ने भोजन की थाली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उधर रेलवे स्टेशन पर जी आर पी के दरोगा अभिषेक मिश्र ने मुफ्त भोजन वितरण का शुभारंभ किया। भोजन के मेन्यू में अरहर की दाल सब्जी, रोटी और चावल शामिल था। शिक्षक राजेश यादव ने सगठन की रसोई को 50किलो गेहूं का आटा का सहयोग के रूप दिया।मेडिकल कालेज में 296 रेलवे स्टेशन पर 145 कुल 441 जरूरतमंदों ने भूख मिटाई। इस कार्य में सहयोग करने वाले में प्रदीप श्रीवास्तव सत्य प्रकाश वर्मा राजेश यादव हाजी मुजतबा अंसारी डा शादाब खान जितेंद्र मौर्य राशिद खान राशिद वर्दी टेलर सद्दाम खान अमानत खान सरदार गुरुप्रीत सिंह अब्दुल वदूद मिलियन टेलर हुजैफा राजन आदित्य सिंह आदिल हसन बैजनाथ प्रजापति माता प्रसाद जायसवाल सुलतान स्लाहुद्दीन खुर्शीद अहमद आसिफ भोलू आदि का प्रमुख सहयोग रहा ।