अधिवक्ताओं ने किया मंत्री राजा तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह का परशुराम चौराहे पर भव्य स्वागत
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स।यूपी सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजा तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह आज जनपद सुलतानपुर के दौरे पर पहुंचने पर उनका भगवान परशुराम चौराहे (दीवानी चौराहा) पर अधिवक्ता धर्मात्मा सिंह व एड. हिमांशु मिश्रा की अगुवाई में फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें की योगी सरकार में मंत्री अमेठी के तिलोई विधानसभा से विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह अपनी एक दिवसीय यात्रा पर सुलतानपुर पहुंचें हैं वह एम. एल. सी सुलतानपुर अमेठी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ डाक बँगले पर मुलाक़ात कर मेडिकल कॉलेज दूबेपुर में शुरू हों रहे नए सत्र के शिक्षण कार्य का भी उदघाटन किये। इस अवसर पर एड. नागेंद्र नाथ शुक्ला, विकास पाठक, अवनीश शुक्ला समेत दर्जनों भर अधिवक्तागण उपस्थित रहे।