अपराधी गोविन्द सोनकर चढ़ा पुलिस के हत्थे

 अपराधी गोविन्द सोनकर चढ़ा पुलिस के हत्थे





लम्भुआ सुल्तानपुर सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ विकास खण्ड के ग्राम सभा धौपाप की राजा पट्टी गांव में पूर्व में आई बारात में कुछ बातों को लेकर हुए विवाद में उत्तम यादव पुत्र तीर्थंराज यादव की हत्या हुई थी गोविन्द सोनकर ने पुलिस को काफी हैरान व परेशान किया जिसके कारण पुलिस को परेशानियां तो झेलना ही पड़ा घटना का अनावरण करने के लिए उप निरीक्षक  जसवीर सिंह ने काफी प्रयास किया घटना के वक्त के बाद पुलिस ने गोविंद सोनकर को काफी तलाशने का प्रयास किया सभी रिश्तों में ढूंढा और परिजनों को थाने पर बैठ कर काफी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग न मिला जब परिवार की कॉल डिटेल निकाली गई तो घटना की गुत्थी सुलझती नजर आई घटनाकारित करने के बाद पुलिस के सामने बहुत बड़ा चैलेंज था कारण नवरात्र होना वही कोतवाली प्रभारी अखण्ड देव मिश्रा ने अपने हमराहियों और पुलिस टीम की तीन टीम में गठित करके हर जगह छापामारी की थी और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और सभी पुलिस के उच्च अधिकारियों की नींद हराम थी जिससे घटना का खुलासा होना और दुर्गा पूजा की भी बड़ी जिम्मेदारी थी को कोतवाली प्रभारी अखण्ड देव मिश्रा सहित उनकी वह टीम अरविन्द राम,कांस्टेबल उमेश कुमार, दीपक कुमार, उम्मेद सिंह की मेहनत गोविन्द को शनिवार 12/10/24 को पकड़ने में एक बड़ी कामयाबी के रूप में प्राप्त हुई चिकित्सकिय परीक्षण करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार सुल्तानपुर भेज दिया गया

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post