प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए परिषद् से राहुल बने क्रिकेट के चयनकर्ता
सुलतानपुर l जिले के क्रिकेट खिलाड़ी व शिक्षक राहुल तिवारी को आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15 से 19 अक्टूबर तक अयोजित होने वाली प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में जिम्मेदारी मिली। खेलो इंडिया के राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर ट्रेनर रह चुके राहुल तिवारी कूरेभार के कंपोजिट विद्यालय परवरभार में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं साथ ही जिले के साथ साथ मंडल व्यायाम शिक्षक की भूमिका में मंडल के अन्य जिलों की परिषदीय खेल कूद की गतिविधियों की जिम्मेदारी निभाते हैं। उनके इस चयन पर शिक्षकों ने खुशी जताई साथ ही क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह,जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्र , राजेश कनौजिया, मो सईद, सैयद नूर अली,चंदन नारायण सिंह,रामेंद्र सिंह राणा, रितेश त्रिपाठी, सचिव महेश यादव, प्रवीण मिश्रा, अनिल सिंह, संतसरण सिंह सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जताई
Tags
राज्य