उद्घाटन का इंतजार कर रहा लंभुआ अस्पताल परिसर में नवनिर्मित रैन बसेरा
लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्स। अस्पताल परिसर में मरीजों के तीमारदारों के लिए बने रैन बसेरे को उद्घाटन का इंतजार है। सरकार द्वारा मरीजों के तीमारदारों को आवास के लिए मिलने वाली सुविधा का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ परिसर में बने नवनिर्मित रैन बसेरे को उद्घाटन का इंतजार है। चाबी तो निर्माण एजेंसी ने चिकित्सा अधीक्षक को सौंप दी है, पर उद्घाटन ना होने से रैन बसेरे का ताला नहीं खुल रहा है। अभी हाल ही में लंभुआ में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें 38 तीर्थ यात्री घायल हो गए थे। उनको भी इसी रैन बसेरे में पनाह दी गई थी। ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है, मरीज के साथ उनके तीमारदार भी अस्पताल में आते हैं। लेकिन सरकार द्वारा अस्पताल परिसर में आवास के लिए दी गई सुविधा का लाभ तीमारदारों को नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि सिर्फ इमरजेंसी में तीर्थ यात्रियों के लिए रैन बसेरा खोला गया था। इसका निर्माण पूरा हो गया है चाभी भी हैंडोवर हो गई है। बस अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है।
Tags
राज्य