कंपोजिट विद्यालय भदैया के खिलाड़ियों का सम्मान
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय भदैया ने बढ़िया प्रदर्शन किया जिसके उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय में किया गया। विद्यालय से कुल 11 बच्चे शामिल हुए जिसमें जूडो , कुश्ती, कबड्डी में 9 गोल्ड 8 सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ l बालिका जूडो में सृष्टि यादव, शिखा ने बढ़िया प्रदर्शन कर अलग अलग भार वर्ग में गोल्ड प्राप्त किया, बालक वर्ग में कुश्ती में अंशु, सुमित ने अपने वर्ग में गोल्ड प्राप्त किया, जूडो में साजिद अली और आर्यन बने विजेता, अंश यादव , सचिन और सत्यम को जूडो में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। कबड्डी में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया l सम्मान समारोह में इंचार्ज प्रधानाध्यापक इरा श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, उन्होंने ने बताया कि जब से मनोज कुमार सिंह जिला अध्यक्ष अनुदेशक संघ ने कार्यभार संभाला है तब से लगातार स्टेट लेवल तक बच्चे मेडल ला रहे हैं इससे अभिभावकों में खुशी की लहर है , अर्जुन रावत गांव के अभिभावक के द्वारा बताया गया कि अवकाश के दिन भी बच्चों को खेल प्रेक्टिस कराया जाता है जिसका नतीजा ये है विद्यालय का परचम स्टेट तक लहरा रहे हैं खिलाड़ी l बच्चों के नामांकन भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इस मौके पर निधि सिंह,रणजीत सिंह, सबिया ,शाहीन सुल्ताना अनूपा सिंह, पिंकी सिंह, महेश कुमार शुक्ला, सुरेंद्र प्रताप सरोज आदि लोग उपस्थित रहे। विद्यालय की इस सफलता पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शिव प्रताप सिंह, शिक्षक मुनेंद्र मिश्र ने बधाई दी।