अवैध खनन ट्रैक्टर ट्राली से टूटी पुलिया
लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्स। तहसील क्षेत्र में बेरोकटोक अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस एवं प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफिया जहां राजस्व को चूना लगा रहे हैं, आम रास्तों को भी तहस- नहस करने से बाज नहीं आ रहे है। गुरुवार को ओवरलोड मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली से एक पुलिया ध्वस्त हो गई। अब कई गांवों के लोगों के लिए आवागमन में समस्या खड़ी हो रही है। शिकायत के बाद भी अफसर देखने तक नहीं पहुंचे। लंभुआ क्षेत्र के बरेहता में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन और ओवरलोडिंग कर ट्रैक्टर ट्राली से ढोई जा रही मिट्टी की वजह से कई गांवों को जोड़ने वाली पुलिया टूट गई और ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बच गई। टूटी पुलिया वाले इस रास्ते से होकर कई गांवों के लोग आते जाते थे, यह रास्ता बेदूपारा बरेहता और हथौड़ा को जोड़ता था। गेहूं की बोवाई के समय पुलिया टूटने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है। देखना यह है कि जिम्मेदार लोगों की निगाह कब यहां पड़ती है।