नदी में उतराती मिली गौ मांस की बोरियां शख्त कार्यवाही की मांग
राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ की गुहार पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। थाना गोसाईंगंज क्षेत्र के भटमई चौकी अंतर्गत निहावां गांव के पास शारदा सहायक नदी में गोवशं के मांस की कुछ यूं 07 बोरियां उतराते देख इसकी सूचना ग्रामीण ने चौकी को दिया। चौकी ईन्चार्ज जितेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर नदी में उतराती मांस की बोरियों को बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया है। उधर पुलिस के पहुंचते ही मुस्लिम समाज के दर्जनों व्यक्ति चौकी पहुंचकर मामले को शांत करने में जुट गये। बताते चले कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के चौकी भटमई के ग्राम पंचायत डफलपुर के बीच निहावां खजुरी ड्रेन में गौ माता के अवशेष मिलने की जानकारी सोमवार 04तारीख को जब राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह को हुआ तो संघ के जिले की इकाई से फोन पर वार्ता कर मामले की तह तक जाने की बात कही। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गोवंश के मांस की बोरियों को पुलिस जेसीबी बुलाकर मिट्टी में दफन करवा दिया, शेष कुछ टुकड़े जांच के लिए अपने साथ ले गए। वहीं पुलिस का कहना है कि मांश के अवशेष का पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप यादव के परीक्षण करने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। मामले की तह तक जाने के लिए प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने थाना गोसाईगंज से बात कर गोवंश के हत्यारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने दो टूक कहा कि पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते क्षेत्र में आए दिन गोवंश की हत्या, माशं का तस्कर, व मांस की बिक्री खुले तौर पर बढ़ गया है सरकार की सक्रियता के बावजूद भी जिला प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है। अगर इसी तरह गौ मांस का तस्कर होता रहा तो जल्द ही यह संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेगा। क्षेत्र के गौ रक्षक रोहित मिश्रा अबिनाश चन्द्र मिश्र मामले के खुलासे के लिए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी संगठन को जानकारी देते हुए अपनी पीडा बताई कि एक तो मांश फेंकने से ड्रेन का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है उधर पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर जांच का बहाना बनाकर कार्रवाई करने से कतरा रही हैं।गौ रक्षा वाहिनी ही है जो दोषियों को सजा दिला सकता है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। क्षेत्र की पुलिस को हर समय सतर्क रहने को कहा गया है। दोषियों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्या कहते हैं प्रदेश प्रभारी प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले ही नहीं प्रदेश भर में गौ मांस की तस्करी व गौ माता नंदी महाराज की कड़ी सुरक्षा को लेकर गौ रक्षा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी से बात हुई है। उनका कहना है कि प्रशासन कहीं भी सहयोग न कर रहा हो तो ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर मुख्यमंत्री से मिलकर करवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा। उनका कहना है संगठन की सुरक्षा पहले है जिसके लिए पूर्व में ही जिला प्रशासन से पत्राचार हुआ है अभी परिणाम सामने नहीं आया है। संयोजक व अन्य पदाधिकारी एक स्वर में बोले राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के जिला संयोजक राकेश प्रताप सिंह उर्फ दद्दू ने कहा कि आए दिन यह संगठन धर्मांतरण, गौ तस्करी को लेकर अनवरत कार्य कर रहा है, जिला प्रशासन सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। जिला उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि मांस विक्रेता व गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें जिला प्रशासन को चाहिए कि महीने में एक दिन राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के पदाधकारियों के साथ पुलिस व जिला प्रशासन बैठक करे। यह संगठन ज़मीन पर उतर कर जिस तरह जान जोखिम में डालकर काम कर रहा है संगठन की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसी स्थिति में संगठन के मीडिया प्रभारी रवि दुबे, ब्लॉक कुड़वार के उदय मिश्र, राणा प्रताप सिंह, मनीष कुमार, अनिल अग्रहरि, शिव शंकर पांडे, ने एक स्वर में कहा कि मुहिम को साकार करने के लिए प्रदेश प्रभारी को शस्त्र लाइसेंस दिलाया जाय तभी संगठन की सुरक्षा संभव होगी वह प्रदेश सरकार की मंशा सफल होगी।