पत्रकार संतोष पाण्डेय के ग्रामीण आवास पर कथा विश्राम के बाद हुई हवन पूजन

भागवत भगवान की है आरती


पत्रकार संतोष पाण्डेय के ग्रामीण आवास पर कथा विश्राम के बाद हुई हवन पूजन

धनपतगंज, न्यू गीतांजलि टाइम्स। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के विश्राम दिवस के पश्चात हवन पूजन एवं आरती हुई। पूज्य बाल व्यास मधुर जी महाराज ने हवन पूजन के पश्चात बहुत ही हर्षौल्लास के साथ आरती कराई। क्षेत्रीय लोगों का कथा के विश्राम के पश्चात हवन पूजन और आरती में उपस्थित रही। समस्त ग्राम वासियों ने और क्षेत्र वासियों ने हवन पूजन और आरती के कार्यक्रम में पधार कर प्रसाद ग्रहण किया। पूज्य बाल व्यास महाराज ने बताया कि कथा कभी समाप्त नहीं होती है। कथा ही एक ऐसी है जो इस संसार में युग युगांतर तक चलती रहती है। प्रभु के गुणों का गुणगान उनकी लीलाएं युगांतर तक इसी तरह वर्णन की जाती रहेंगी। प्रभु की लीला अनंत है असीम है। इस अवसर पर मुख्य यजमान पूर्व प्राचार्य पंडित जगदेव प्रसाद पाण्डेय शास्त्री ने आए हुए श्रद्धालुओं का धन्यवाद दिय। पत्रकार संतोष पाण्डेय ने सभी से सादर निवेदन किया कि आज 20 नवंबर को होने वाले महाप्रसाद में सभी आवश्यक पधारे और कथा के विश्राम के पश्चात महा प्रसाद ग्रहण करें। कहा जाता है की जब तक महाप्रसाद ग्रहण नहीं किया जाता तब तक कथा पूर्ण नहीं मानी जाती है इसलिए उन्होंने सभी से निवेदन किया कि सभी आज के महाप्रसाद में अवश्य पधारे। महाप्रसाद ग्रहण करें और पाण्डेय परिवार को आशीर्वाद प्रदान करें। हवन पूजन और आरती में मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी गोयल, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अरविंद सिंह, क्षेत्र के सुधीर पांडे फैजाबाद से भूमि संरक्षण विभाग से रघुवीर सिंह ग्राम प्रधान बड़नपुर दीपक सिंह सुल्तानपुर मुख्यालय से पधारे न्यू गीतांजलि टाइम्स के मान्यता प्राप्त पत्रकार उमेश तिवारी पत्रकार पंकज तिवारी, राजीव तिवारी शिक्षक, सुरेश पांडे, गंगा प्रसाद पांडे, रवि पांडे, अयोध्या प्रसाद पांडे, आचार्य कृष्ण वेद, सत्यदेव पांडे शिक्षक सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post