विश्व हिन्दु महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होगा सुल्तानपुर-दिनकर सिंह

विश्व हिन्दु महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होगा सुल्तानपुर-दिनकर सिंह


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स विश्व हिंदू महासंघ उ.प्र. के प्रांतीय अधिवेशन की शुरुआत २९ नवंबर को प्रयागराज संगम तट पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा गंगा मैया की पूजा आरती से व मातृशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष बाईसा करिश्मा हाड़ा द्वारा ध्वजारोहण से होगी,श्रीमहंत विद्या चैतन्य,महामंडलेश्वर सत्यानंद गिरी द्वारा दीप प्रज्वलन  तथा मां वैष्णवी नंद गिरी द्वारा गंगा अवतरण नृत्य नाटिका से प्रस्तावों का शुभारंभ होगा। सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने बताया की 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक संगम तट पर चलने वाले तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने, श्री कृष्ण जन्मभूमि-  काशी विश्वनाथ को अतिक्रमण मुक्त करने, वक्फ बोर्ड समाप्त करने, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने,धर्मांतरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने,मातृशक्ति राष्ट्र शक्ति, न बंटेंगे न कटेंगे,सनातनी हैं सनातनी रहेंगे जैसे प्रस्तावों को लाया जायेगा,,सुल्तानपुर से लगभग पचास की संख्या में पदाधिकारी व सदस्य २९ नवंबर को प्रातः ०५:०० बजे आरक्षित बस द्वारा श्री सीताकुण्ड धाम से प्रस्थान करेंगे, गोमती मित्र मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन बस को हरी झंडी दिखाकर व आशीर्वाद देकर यहाँ से रवाना करेंगे। जिलाध्यक्ष दिनकर सिंह ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से समय से पहुँचने की अपील की है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post