एसडीएम ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण

एसडीएम ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण


किसानों की समस्याओं को देंगे प्रथम प्राथमिकता किसानों की फसलों का उचित दाम व खरीदारी पर रहेगा विशेष ध्यान।

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स  सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी आज कल अपने कार्यों से सुर्खियों में है। देखा गया की आज सुबह सुबह सुलतानपुर की नवीनतम मंडी अमहट पहुंचकर धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने अमहट मंडी पहुंचने पर मंडी के आढ़तियों में हड़कंप मच गया। वही उन्होंने बताया कि इस मंडी में कुल 8 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जहां किसान आसानी से अपने धान का विक्रय कर सकते हैं। सदर एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि किसानों की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह सीधे हमसे अपनी समस्या को लेकर मेरे पास आ सकता है। किसान हमारे देश का एक अंग है और किसानों की समस्या को हम प्रथम प्राथमिकता देंगे। वही एसडीएम श्री द्विवेदी ने यह भी बताया कि धान क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की काला बाजारी नहीं होने देंगे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post