जहां नारियों का सम्मान होता है वहां करते हैं देवता वास- न्यायाधीश विजय कुमार गुप्ता

जहां नारियों  का सम्मान होता है वहां  करते हैं देवता वास- न्यायाधीश विजय कुमार गुप्ता


 रामकली बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित  हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन विषय पर  रामकली बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जहां नारियों  का सम्मान होता है वहां देवता वास करते हैं। इसलिए हम सभी को चाहिए कि नारियों व बेटियों का सम्मान करें। उन्होंने महिलाओं व बेटियों के लिए संविधान में दी गई कानूनी जानकारी के बारे में बताया और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना व सुरक्षा के लिए उठाए गए उपाय के बारे में बताया।  असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल अंजली कुमारी ने अपने संबोधन में बालिकाओं को बताया कि वह सदैव अपने अधिकार के प्रति सजग रहे । यदि उन्हें स्कूल से आते-जाते या परिवार में कोई समस्या आती है तो उसका मुकाबला करें न्याय अवश्य मिलेगा।  मध्यस्थ हरीराम सरोज ने अपने संबोधन में बताया कि मिशन शक्ति की जरूरत आज समाज में सभी को दिखाई दे रही है हम सभी को चाहिए कि समाज में बढ़ रहे बेटियों के प्रति अत्याचार व अपराध को रोकने में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व उनकी सुरक्षा के लिए किए गए उपाय का सहयोग कर ले। पैनल लायर अमित पांडेय ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं से संबंधित होने वाले अपराध के बारे में उनकी सुरक्षा कैसे हो सकती है और दोषियों को कैसे दंड दिलाया जा सकता है विस्तार से बताया। उप जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में कहा गया कि यदि उन्हें कहीं कोई दिक्कत आती है तो वह प्राधिकरण का सहयोग ले और शिक्षा में कोई दिक्कत आए तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क करें। कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाचार्य रीना सिंह ने भी संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह सृष्टि को संचालित करने वाली महिला व बेटियां हैं उनके बगैर सृष्टि की संरचना संभव ही नहीं है । हमको डरने की जरूरत नहीं है न्यायपालिका व सरकार हमारे साथ है हम इसका भरपूर लाभ लें। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने कई नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और समाज  में बेटियों के प्रति हो रहे अत्याचार के बारे में आईना दिखाया। कार्यक्रम को विद्यालय  की शिक्षिका श्रीमती नीलम, दीपिका शुक्ला व डॉक्टर अंजली सिंह ने संबोधित कर अपने-अपने तरीके से जानकारी दी। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के मध्य सतीश पांडेय, पैनल लायर वरुण रतन, पीएलवी सर्वेश सिंह सुनील राठौर पूनम गौतम कृष्ण कुमार उपाध्याय मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post