बालकों की वॉलीबॉल टीम बनी मंडल विजेता
राज्य स्तर पर परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। अयोध्या में आयोजित मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुल्तानपुर के बच्चे मण्डल चैंपियन बने , विजेता बच्चों का विद्यालय में सम्मान एवं उन्हें पुरस्कृत किया गया, जिले की वॉलीबॉल टीम से प्रतिभाग करते हुए कुड़वार ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सुरजीपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय धरांवा के बच्चों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए वॉलीबाल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबले में अम्बेडकरनगर को बड़े अंतर से हराकर गोल्ड अपने नाम किया है। टीम के सदस्यों में गुफरान (कप्तान), तंज़ीम, हसनैन, शिवम, कौशल किशोर, दानिश , आदर्श, रवि,अनूप एवं शिवा ने प्रतिभाग किया । सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर अयोध्या मंडल के एडी बेसिक कौस्तुभ सिंह ने हौसला अफजाई की और स्टेट में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी, खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह ने भी बच्चों और उनके विद्यालय के शिक्षकों के प्रयास को सराहा साथ ही बच्चों को निरंतर वॉलीबाल के गुण सिखाने वाले शिक्षक अशरफ मोईद की सराहना की, उन्होंने कोच के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कुड़वार ब्लॉक का विगत कई वर्षों से अच्छा प्रदर्शन रहा है जिसमें यहां के शिक्षकों का अतुलनीय योगदान रहा है, इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो जमालुद्दीन अंसारी, सरोज शुक्ला, मौसमी श्रीवास्तव,अज़मत उल्ला खान,ममता यादव,अंकिता पांडेय,ऊषा मौर्या , बृजेश यादव मौजूद रहे बच्चों की इस सफलता पर जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी, शिक्षिका श्रद्धा सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष व शिक्षक मुनेंद्र मिश्र, विमलेश पांडे,अर्सला मसूद ने खुशी जताई l