उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर जनपदीय वार्षिक सम्मलेन सम्पन्न
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर का जनपदीय वार्षिक सम्मलेन आज मधुसूदन विद्यालय इण्टर कालेज सुल्तानपुर में आयोजित किया गया। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहे। विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र कुमार वर्मा प्रदेशीय मंत्री रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अरूण कुमार सिंह ने कहा कि यदि हम सभी शिक्षक संगठन के आवाहन पर नहीं पहुंचते हैं तो भविष्य बहुत कठिन होगा। उन्होने कहा कि हाल ही में तदर्थ शिक्षकों को अकारण वेतन अवरूद्ध कर दिया गया है जो कि निन्दनीय और चिंतनीय हैं, उन्होने सभी तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान कराने हेतु मुख्य अतिथि से आग्रह किया। जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा स्व पंचानन राय और श्रद्धेय ओ पी शर्मा के संघर्षों को याद किया और यह भी बताया की हमारे पूर्व के अध्यापको द्वारा कैसे उपलब्धियां प्राप्त किया उसे बचाने के लिए हमें संघर्ष करना होगा नहीं तो हमारी सभी उपलब्धियां धीरे धीरे खत्म कर दी जायेगी। नरेंद्र वर्मा प्रदेशीय महामंत्री ने वेतन वितरण अधिनियम, धारा 12, 18 और 21 को बचाने की बात कहीं। मंडलीय मंत्री शिव भूषण उपाध्याय ने संघर्षों के बल पर प्राप्त उपलब्धियों को बचा कर रखने की बात कहीं उन्होने कहा कि अगर हम शिथिल रहे तो हमारे उपलब्धियां यह सरकार हमसे छीन ली जाएगी । मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों से आवाहन किया और कहा आप सब संगठन के प्रति समर्पित होकर समय दे हम सभी समस्यों का निदान कराने के लिए सड़क से सदन और जेल जाने को तैयार हैं, उन्होंने कहा कि शिक्षक की कोई जाति और पार्टी नहीं होती उनको तो अधिकार और सम्मान के लिए लड़ना होगा , उन्होंने कहा शून्य से शिखर तक पहुंच कर फिर फर्श पर न आ जाए इसीलिए लड़ना होगा। मुख्य अतिथि ने तदर्थ शिक्षक, पुरानी पेंशन, NPS राज्यांश, स्थानांतरण आदि समस्याओं की बात कहते हुए 18 दिसम्बर को निदेशालय लखनऊ में आयोजित धरने में आने का आवाहन किया इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, कर्मचारी संघ के शकील अहमद, संजय तिवारी, संरक्षक राम विशाल द्विवेदी, प्रधानाचार्य डॉ के डी सिंह, अजय ओझा, दिनेश प्रताप सिंह, डॉ गुलाब सिंह, ड्रॉ रवींद्र प्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, अरविन्द तिवारी अमिताभ द्विवेदी, राम प्रवेश यादव, श्याम प्रकाश सिंह , राज नारायन उपाध्याय, दिनेश यादव, श्याम बहादुर, दिक्षित, दुर्गा शंकर उपाध्याय,रमेश तिवारी , अजय तिवारी , चन्द्र देव दूबे, राकेश चौधरी,सफीक अहमद आदि सैकडों साथी उपस्थित रहे।