टीवी मुक्त भारत अभियान का आगाज

टीवी मुक्त भारत अभियान का आगाज


जनपद को क्षय रोग से मुक्ति दिलाने हेतु शुरू हुआ राष्ट्रीय अभियान

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। राष्ट्रीय छह रोग  उन्मूलन कार्यक्रम का राष्ट्रीय अभियान 2025 पूरे देश में एक साथ शुरू किया गया है जिसमें पूरे देश टीवी रोग से मुक्ति दिलाने  का 100 दिवसीय कार्यक्रम चलाया जाएगा इसी क्रम में  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनपतगंज मे डॉक्टर अरुणेश सिंह के नेतृत्व में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ज्ञानमती ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे देश को क्षय रोग से मुक्ति दिलाने का विजन है जिसमें पूरे देश में क्षय रोगी को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा  खोज कर उसका इलाज किया जाएगा और जनपद सहित पूरे प्रदेश एवं  देश को क्षय रोग से मुक्ति दिलाई जाएगी ।यह कार्यक्रम शनिवार से लेकर के अगले 100 दिन तक जारी रहेगा और और देश को क्षय रोग से मुक्ति दिलाने का  प्रधानमंत्री  का संकल्प पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अरुणेश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चौबीस  घंटे उपलब्ध रहेगे और टीवी रोग की समस्त दवाइयां किट उपलब्ध रहेगी अगले 100 दिनो के इस अभियान में क्षय रोग से मुक्ति दिलाने में हम सभी लोग सफल होंगे और देश को इस गंभीर बीमारी से मुक्ति दिलाने में सफलता मिलेगी  इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ० अरुणेश सिंह  , डॉ० रविन्द्र कुमार , ग्राम प्रधान मझवारा नवीन सिंह ,सत्यम सिंह , दिनेश प्रताप सिंह STS, चंद्र भान यादव STLS सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post