मण्डलायुक्त का सुलतानपुर दौरा पहले दिन सहकारी बैंकआईटीआई नवनिर्मित सीवरेज प्लान्टचीनी मिल निरीक्षण
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। सोमवार को मण्डलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल का जनपद भ्रमण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयुक्त द्वारा जिला सहकारी बैंक लि.सुलतानपुर(मुख्यालय), 50 लाख से अधिक लागत की परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका आई.टी.आई. कॉलेज,सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट व किसान सहकारी चीनी मिल टेढुई का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा सचिव विजय कुमार से सहकारी बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी।आयुक्त द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि ऋण वितरण की स्थिति में सुधार किया जाय तथा समितियों को और मजबूत किया जाय।उन्होंने परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया।50 लाख से अधिक लागत की परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका आई.टी.आई. दूबेपुर का निरीक्षण में आयुक्त द्वारा कार्य पूर्ण कराने की तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि जून, 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। आयुक्त महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ससमय कराना सुनिश्चित करें, जिससे यथाशीघ्र पूर्ण रूप से संचालित किया जा सके।गोमती एक्शन प्लान के अन्तर्गत निर्मित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, दूबेपुर का निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की गयी।किसान सहकारी चीनी मिल लि0 टेढुई का निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, गन्ने की उपलब्धता, पेराई क्षमता, क्रय केन्द्र, गन्ना मूल्य भुगतान, उत्पादन क्षमता, मिल की वित्तीय हानिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मिल की पेराई की क्षमता 1280 टन गन्ना प्रतिदिन की है। गन्ना एरिया 2024-25 में 2524 हेक्टेयर है। 02 गन्ना क्रय केन्द्र वर्तमान में संचालित है। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर की साफ-सफाई को और बेहतर किया जाय। उन्होंने मिल को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने हेतु सभी आवश्यक उपाय किये जाने के निर्देश दिये।