🔷 "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अपह्रत बालक की सकुशल बरामदगी
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे "ऑपरेशन मुस्कान" के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी लंभुआ के पर्यवेक्षण में थाना बन्धुआकला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 वर्षीय अपह्रत बालक को मात्र 3 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
📌 घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 30.06.2025 को प्रातः 07:15 बजे वादी भगवान बक्श सिंह पुत्र स्व. दौलत सिंह, निवासी ग्राम लंगड़ी, थाना बन्धुआकला द्वारा सूचना दी गई कि उनका नाती शिवांश सिंह (उम्र 5 वर्ष) पुत्र जितेन्द्र सिंह, निवासी नेवादा किशुनगढ़, थाना मुसाफिरखाना, जनपद अमेठी, कहीं लापता हो गया है।
सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए थाना बन्धुआकला पर मु.अ.सं. 93/2025 धारा 137(2) BNS पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत सघन तलाश अभियान चलाया गया।
📍लगभग 3 घंटे की अथक प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम द्वारा दाऊदपुर पुल के पास से बालक को सकुशल बरामद किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों ने सुलतानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई व संवेदनशीलता की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।
👮♂️ *
*संतोष पांडेय
क्राइम रिपोर्टर
न्यू गीतांजलि टाइम्स
सुल्तानपुर