किसान यूनियन अंबावता गुट धरना प्रदर्शन कर एक्स ई एन को सौंप ज्ञापन
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। बिजली विभाग के द्वारा किसानो के बढ़ते बिल को लेकर किसान यूनियन अंबावता गुट ने बिजली विभाग के कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया सुल्तानपुर लंभुआ भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के नेतृत्व में छोटे किसानों ने बिजली विभाग की गलत मीटर रीडिंग और बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर बेदूपारा स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उनके बिजली बिल जरूरत से ज्यादा आ रहे हैं, जबकि घर में केवल एलईडी बल्ब ही जलते हैं। बिल समायोजन न होने और गलत रीडिंग के कारण किसानों को हजारों रुपये के बिल मिल रहे हैं। प्रदर्शन के प्रमुख बिंदु:1. सैकड़ों किसान और महिलाएं कार्यालय के सामने नारेबाजी कर रही हैं। 2. जिन काश्तकारों ने बिल जमा किया है, उनका समायोजन नहीं हो रहा, जिससे अधिक बिल आ रहा है।3. किसानों ने समस्याओं को लेकर 15 सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा।4. किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।अधिकारियों की प्रतिक्रिया: अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ने किसानों की शिकायतों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है और आश्वासन दिया है कि समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। यदि एक सप्ताह के भीतर समाधान नहीं होता, तो किसान संगठन फिर से आंदोलन के लिए विवश होगा।