समाजसेवा का ऐसा जुनून पिछले 28 दिन से कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा
श्रद्धालुओं की सेवा में दिन-रात तत्पर अखिलेश सिंह पर्वत और उनकी टीम
सुल्तानपुर। जिले के एक छोटे से गांव ऊंचहरा में जन्मे समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत पिछले 28 दिनों से अनवरत अयोध्या प्रयागराज हाईवे से गुजर रहे श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित हैं।समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत अपने साथियों के साथ पिछले 28 दिनों में 25 हजार से ज्यादा छोटा पारले,20 हजार छोटा बोतल पानी बांटने के साथ विगत दिनों महाजाम के दौरान तहरी,फल और चाय का भी वितरण कर चुके हैं। अखिलेश ने बताया यह सेवा कार्य 26 फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा। अखिलेश बताते हैं कि यह कार्य अपने मित्रों के सहयोग से निरंतर जारी है। अखिलेश के साथ सत्येंद्र पाल,शुभम साहू,अवनीश मिश्रा, शैलेंद्र साहू दिलीप यादव आदि युवा दिन-रात सड़कों पर टहल टहल कर किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो कोई भूखा ना रहे इसके तहत दिन रात मदद कर रहे हैं।आपको बताते चलें अखिलेश सिंह पर्वत पिछले 13 सालों से लगातार अपनी सेवा कार्यों के जरिए जिले ही नहीं देश में चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं। अखिलेश ने महाकुंभ के दौरान वितरण कार्य में सहयोग करने वाले मित्रों क्रमशः दिलीप कुमार यादव दुर्गेश कुमार गुप्ता रणजीत तिवारी रंजीत मौर्य सनी सिंह सर्वेश मिश्रा प्रांजल तिवारी ललित शुक्ला नीरज पांडे आदि साथियों को धन्यवाद दिए हैं।