परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं – रामेंद्र सिंह राणा
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। लकी ट्रेडर्स एवं लिबर्टी शोरूम के प्रोपराइटर आर.बी.सिंह के द्वारा श्रद्धालुओ के लिए रामेंद्र सिंह "राणा" एवं सुमित सिंह,सौरभ सिंह,अतुल सिंह के संयोजन में जोगी वीर में संगम का स्नान करने के बाद अपने घर और अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को तहरी और जल का वितरण लगातार दो दिनों से प्रातः काल 10:00 से निरंतर चल रहा है। रामेंद्र सिंह राणा ने बताया कि कुशभवनपुर के छोटे, बड़े लोगो ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यथा संभव सेवा कार्य मे जुटे हुए है और कुशभवनपुर हमेशा परोपकार के लिए जाना भी जाता है। इस अवसर पर आमोद विक्रम सिंह,गोविंद विश्वकर्मा,दिनेश यादव,अमित यादव,सुनील यादव,रामू यादव,गोलू,अजय मौर्य,सोनू मौर्या, राहुल यादव,दिलीप विश्वकर्मा,गौरव यादव,रत्नेश शर्मा,लकी यादव,अंश यादव,शिवम यादव आदि श्रद्धालुओं की हर संभव सेवा करने में सफल रहे। महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं को या फिर अयोध्या धाम को जाने वाले श्रद्धालुओं हो, सभी की सेवा में रामेंद्र सिंह राणा की पूरी टीम लगी रही। भारी भीड़ हो जाने के कारण जगह जगह श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा रोक लिया गया है। यातायात व्यवस्था भी बहुत मुश्किल से सामान्य हो पा रही है। प्रभु के भक्तों के लिए यह समय उनकी परीक्षा का समय है। चारों तरफ राहगीरों को भीड़ लगी है। हर तरफ जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।इसी में उनके जलपान की व्यवस्था में सामाजिक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।