त्योहारों पर सुल्तानपुर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को एसपी ने की समीक्षा बैठक, कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण

 त्योहारों पर सुल्तानपुर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को एसपी ने की समीक्षा बैठक, कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण



सुलतानपुर, 21 सितम्बर 2025।

जिले में आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने की, जिसमें जिला सुरक्षा संगठन समिति के सदस्य तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।



बैठक में एसपी ने निर्देश दिया कि त्योहारों के समय भीड़भाड़ वाले बाजार, पूजा पंडाल, मेले और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रभावी प्लान तैयार करने पर जोर दिया गया।



उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान पुलिस-प्रशासन आपसी समन्वय और संवाद बनाए रखें, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने यह स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस जिम्मेदारी को पूरी मुस्तैदी से निभाया जाए।



बैठक के उपरांत एसपी ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों कंट्रोल रूम के कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहकर काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, किसी भी सूचना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।



इस समीक्षा बैठक और निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना रहा, ताकि वे त्योहारों का आनंद निश्चिंत होकर मना सकें।



इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अखण्डप्रताप सिंह, सीओ नगर प्रशान्त सिंह, सीओ लाइन/जयसिंहपुर आशुतोष कुमार, सीओ यातायात रमेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post