बोर्ड परीक्षा में घबराए न, पूर्ण तन्मयता से हल करें प्रश्नपत्र–डॉ एन डी सिंह प्रधानाचार्य

बोर्ड परीक्षा में घबराए न, पूर्ण तन्मयता से हल करें प्रश्नपत्रडॉ एन डी सिंह प्रधानाचार्य


 सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स सी बी एस ई के परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं जिसमें कक्षा दसवीं की प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई । कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन करौंदिया का परीक्षा केंद्र पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट रहा। परीक्षा समाप्ति के बाद विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा। प्रथम बार बोर्ड का पेपर देने के बाद पलक पाण्डेय,अविरल सक्सेना,तथा सुनैना श्रीवास्तव से बात करने पर मालूम हुआ कि अंग्रेजी का प्रश्नपत्र बहुत ही अच्छा था। प्रश्नों का उत्तर बहुत अच्छे तरीके से लिखा गया है। पलक पाण्डेय ने बताया कि सेक्शन ए में थोड़ा सोचना था, साहित्य बहुत सरल था। कुल मिलाकर कहें तो अंग्रेजी का पेपर जिन्होंने थोड़ा भी परिश्रम किया था, उनके लिए सरल था। तीनों बच्चों के साथ अन्य बच्चों ने अपने अंग्रेजी अध्यापक सुनील राठी की तारीफ करते हुए कहा कि सर ने पूरे पाठ्यक्रम को बहुत अच्छे ढंग से पढ़ाया व हम लोगों की तैयारी में हर संभव मदद किए। इसके साथ प्रधानाचार्य डॉ एन डी सिंह व अन्य शिक्षकों की भी प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ एन डी सिंह ने बताया कि बच्चों ने पूरी मेहनत से पढ़ाई की है। शिक्षकों ने पूरे कोर्स को बहुत ही अच्छे ढंग से तैयार कराया है। उम्मीद है बच्चे बहुत अच्छी तरह प्रश्नपत्र को हल कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरी शुभकामनाएं सभी विद्यार्थियों के साथ है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post