राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में दर्जनों यूनिट हुआ रक्तदान
एडीजे ने प्रमाण पत्र देकर डोनेटर्स का बढ़ाया मान
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में आज 27 फरवरी को महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में प्रातः 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि रक्तदान करने वाले की आयु 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए। रक्तदाताओं का वजन 45 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए। रक्तदाता स्वस्थ हो,कोई गंभीर बीमारी न हो।रक्तदान करने से पूर्व भोजन करना और पर्याप्त पानी जरूरी है। रक्तदानियों को प्रमाण पत्र वितरित करते समय अपर जिला जज विजय कुमार गुप्ता ने जिले के सम्मानित नागरिकों सामाजिक कार्यकर्ताओं युवाओं से आह्वान है कि स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करने से गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है। वही कार्यक्रम की शुरुआत के समय प्राचार्य डॉ सलील श्रीवास्तव,सीएमएस एससी गोयल ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरआत किया।इस मौके पर रक्त कोष प्रभारी आरके मिश्रा, पैथॉलाजिस्ट डॉ संजय सिंह,संस्था पदाधिकारी मेराज खान,ब्लड बैंक स्टाफ अनुराग गुप्ता समेत दर्जनों रहे। 104 बार की रक्तदानी जहाँआरा ने बढ़ाया हौंसला सुल्तानपुर तकरीबन हर तीसरे माह रक्तदान करने वालीं जहांआरा भी ब्लड बैंक पहुंची और उन्होंने 104 बार रक्त देकर कीर्तिमान स्थापित किया । ब्लड आइकॉन जहाँआरा ने वहां मौजूद ब्लड डोनेटरों का हौसला बढ़ाया।